ताइपे।
ताइवान ने कहा कि चीन के तीन लड़ाकू विमान रविवार को भी उसके हवाई क्षेत्र (एडीआईजेड) में प्रवेश कर गए थे, लेकिन ताइवान के लड़ाकू विमानों से उन्हें खदेड़ दिया। महीने भर के अंदर बीजिंग ने छह बार युद्धक विमानों को भेजकर उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है।
ताइवान समाचार ने बताया कि इस कदम की प्रतिक्रिया में ताइवान ने विमान भेजे। इसके साथ ही रेडियो चेतावनी प्रसारित की और तीनों विमानों को ट्रैक करने के लिए वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली भी तैनात की, लेकिन चीनी लड़ाकू विमान उसके हवाई क्षेत्र से भाग गए। ताइवान के अधिकारियों ने बताया कि देश के एडीआईजेड में प्रवेश करने वाले तीन विमानों में एक चीनी शानक्सी वाई-8 युद्धक विमान और दो शेनयांग जे-16 लड़ाकू विमान था। 3 अक्तूबर को ताइपे ने यह भी बताया था कि कम से कम 58 चीनी युद्धक विमानों ने केवल दो दिनों में उसके एडीआईजेड में प्रवेश किया है। ताइपे ने अमेरिका सहित अन्य देशों के साथ रणनीतिक संबंधों को बढ़ाकर चीनी आक्रामकता का मुकाबला किया है। हालांकि बीजिंग द्वारा बार-बार इसका विरोध किया गया। हालांकि चीन ने यह भी धमकी दी है कि ताइवान की स्वतंत्रता का अर्थ युद्ध है। उधर, 1 जून को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने स्व-शासित ताइवान के साथ पूर्ण एकीकरण का संकल्प लिया था।