रस्सीकूद और कबड्डी में केवि 39 जीटीसी ओवरऑल चैंपियन

प्रतियोगिता संपन्न, कबड्डी अंडर 14 में जीटीसी और अंडर 17 में चेरो विजयीवाराणासी।  केवि 39 जीटीसी में आयोजित 54वीं संभागीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। कबड्डी, रस्सीकूद, निशानेबाजी और तीरंदाजी में 10 स्कूलों के 159 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। वहीं अंडर 14, 17 और 19 रस्सीकूद और कबड्डी के फाइनल में 39 जीटीसी ने शनिवार को परचम लहराया। प्राचार्य डॉ. सीबीपी वर्मा ने प्रथम, द्वितीय और  तृतीय आने वाले खिलाड़ियों और टीमों को प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किया। साथ ही राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। खेल शिक्षक मनिंदर सिंह ने बताया कि रस्सीकूद बालक एवं बालिका वर्ग में केवि 39 जीटीसी के सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण […]

Continue Reading