ऑकलैंड। ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित तीसरे और अंतिम टी-20 में न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुईस पद्धति से 27 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। बारिश की संभावना को देखते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कंगारुओं की पारी में बारिश ने तीन बार व्यवधान डाला और अंतत: 10.4 ओवर में चार विकेट पर 118 रन के स्कोर पर उसकी पारी को खत्म करना पड़ा। ट्रेविस हेड ने 33, मैथ्यू शॉर्ट ने 27 और ग्लेन मैक्सवेल ने 20 रन बनाए। न्यूजीलैंड को 10 ओवर में 126 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया और टीम तीन विकेट पर 98 रन ही बना सकी। ग्लेन फिलिप्स ने 24 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों से सर्वाधिक नाबाद 40 रन बनाए पर कीवियों को जीत नहीं दिला सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पेंसर जॉनसन, एडम जांपा और मिचेल स्टार्क ने एक-एक विकेट झटका। ऑस्ट्रेलिया की यह 188 टी-20 मैचों में 100वीं जीत है। वह जीत का शतक लगाने वाली दुनिया की चौथी टीम है। वह भारत (140 जीत), पाकिस्तान (136 जीत) और न्यूजीलैंड (107 जीत) के क्लब में शामिल हो गई।