टी-20 क्रिकेट : जांपा ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई बढ़त

स्पोर्ट्स

ऑकलैंड। एडम जांपा की फिरकी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 72 रन से हरा दिया। शुक्रवार को इस जीत से मेहमान टीम ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच छह विकेट से जीता था। अब तीसरा मैच रविवार को ईडन पार्क में खेला जाएगा।
कंगारुओं की मजबूत शुरुआत : टॉस हारकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पावरप्ले में एक विकेट पर 72 रन बनाने के बावजूद 19.5 ओवर में 174 रन के स्कोर पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 22 गेंद में पांच छक्कों से सर्वाधिक 45 रन बनाए। एक समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 104 रन था। लेकिन उसके बाद कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 9.5 ओवर में 59 रन के अदर छह विकेट गंवाए। दुनिया की दूसरी रैंकिंग वाली न्यूजीलैंड की टीम के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 12 रन देकर चार और बेन सीयर्स ने 29 रन देकर दो विकेट झटके।
कीवियों को चोटों से झटका : न्यूजीलैंड को खेल शुरू होने से पहले ही झटका लगा। रचिन रविंद्र घुटने की हल्की चोट के कारण बाहर हो गए। साथ ही डेवोन कॉन्वे को भी विकेटकीपिंग करते हुए अंगूठे में चोट लग गई। उन्हें एक्स-रे कराने के लिए ले जाया गया। पर कोई फ्रेक्चर नहीं दिखा तो वह मैदान पर लौटे। लेकिन बल्लेबाजी नहीं कर पाए।न्यूजीलैंड ने 29 रन पर ही चार विकेट गंव दिए थे। ग्लेन फिलिप्स (42) और जोश क्लार्कसन ने पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े। पर टीम का स्कोर जल्द ही छह विकेट पर 74 रन हो गया। अंत में टीम 17 ओवर में 102 रन पर सिमट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *