सीरिया में आईएस के ठिकानों से 600 लोग निकाले

अंतरराष्ट्रीय

बेरुत। पूर्वी सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के कब्जे वाले शेष इलाके से शनिवार को करीब 600 लोग निकाले गए हैं। दरअसल, अमेरिकी समर्थित लड़ाके इस इलाके पर अंतिम धावा बोलने की तैयारी में हैं।
ब्रिटेन की ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) की भेजी गई बसों से 600 से ज्यादा लोगों खासकर महिलाएं एवं बच्चों को निकाला गया। संस्था के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि कुर्द-अरब गठबंधन के कब्जे वाले इलाकों में भेजे गए लोगों में कई जिहादी लड़ाके भी शामिल हैं। अमेरिका नीत गठबंधन से समर्थन प्राप्त एसडीएफ ने सितंबर में आईएस को उस हिस्से से निकालने के लिए हमले बोलने शुरू किए थे, जिसे समूह ने 2014 में अपने गढ़ का हिस्सा बताया था। अंतिम हमले की तैयारी के लिए एसडीएफ के 300 योद्धा सोसा गांव के पास तैनात किए गए हैं। 760 आईएस लड़ाकों समेत करीब 16,000 लोग दिसंबर की शुरुआत से इलाका छोड़ चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, हाजिन कस्बे के आस-पास के इलाकों में लगभग 2,000 आम नागरिक फंसे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *