सैयद मोदी बैडमिंटन में सिंधु और लक्ष्य दूसरे दौर में

स्पोर्ट्स

लखनऊ। शीर्ष वरीय पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने बुधवार को महिला एकल में उभरती शटलर अनमोल खरब को 21-17, 21-15 से हराया। दो साल बाद टूर्नामेंट में वापसी कर हीं सिंधु का सामना हमवतन इरा शर्मा से होगा जिन्होंने दीपशिखा सिंह को शुरूआती मैच में 21-13, 21-19 से हराया।
लगातार गेम में जीते : दूसरी ओर, 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने पुरुष एकल में मलेशिया के क्वालीफायर शोलेह ऐदिल को 21-12, 21-12 से मात दी। अगले दौर में लक्ष्य का सामना रवि और इस्राइल के दानिल डुबोवेंको के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। पुरुष एकल में तीसरे वरीय किरण जॉर्ज, आठवे वरीय आयुष शेट्टी और मेराबा लुवांग मेसनाम भी दूसरे दौर में पहुंच गए।
किरण जॉर्ज ने आलाम मिश्रा को 21-12, 23-21 से, आयुश शेट्टी ने रघु मारिस्वामी को 21-18, 15-21, 21-16 से और मेराबा लुवांग मेसनाम ने थाईलैंड के सरन जमस्री को 14-21, 21-19, 21-10 से शिकस्त दी।
मालविका भी जीतीं : महिला एकल में दूसरी वरीय मालविका बंसोड, पांचवीं वरीय अनुपमा उपाध्याय, ईशारानी बरुआ, देविका सिहाग, उन्नति हुड्डा, तस्नीम मीर और श्रियांशी वालिशेट्टी भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। मालविका ने विक्टोरिया दबाक्सिंका को 21-16, 21-7 से जबकि अनुपमा ने अजरबैजान की केशा फातिमा अजाहरा को 19-21, 22-20, 21-15 से पराजित किया। वहीं उन्नति ने थाईलैंड की थामोनवान निथिटिकराई को 21-12, 21-16 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *