ढाका कैफे हमले में धन मुहैया कराने वाला संदिग्ध गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय

ढाका। बांग्लादेश के एक कैफे में 2016 में हुए हमले के लिए कथित तौर पर हथियार, विस्फोटक और धन मुहैया कराने वाले एक संदिग्ध चरमपंथी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि आतंकवादी को मध्य बांग्लादेश के गाजीपुर में एक बस से गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान ‘होली आर्टिजन बेकरी’ पर हमला मामले के संदिग्ध ममुनुर राशिद रिपन के रूप में हुई है। वह फरार चल रहा था।
बीडी न्यूज को आरएबी के प्रवक्ता मुफ्ती महमूद खान ने बताया कि उसे रविवार की दोपहर एक बजे हलुआघाट से ढाका जाने के दौरान एक बस से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 1.2 लाख रुपये बरामद किए गए। आरएबी ने दावा किया कि प्रतिबंधित जमातुल मुजाहिदी बांग्लादेश (जेएमबी) को हथियार की आपूर्ति और धन मुहैया कराने वाला रिपन शीर्ष व्यक्ति है। इसी संगठन ने होली आर्टिजन बेकरी पर हमला किया था। ढाका के होली आर्टिजन बेकरी में एक जुलाई 2016 को हुए हमले में 19 वर्षीय एक भारतीय लड़की समेत 22 लोगों की मौत हो गई थी।
जांचकर्ताओं के अनुसार 30 वर्षीय रिपन ने हमले के लिए धन, हथियार, आयुध और विस्फोटक पदार्थ की आपूर्ति की थी। खान ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार कर लिया है कि वह होली आर्टिजन बेकरी हमले का षडयंत्र रचने में शामिल था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *