हल्द्वानी, वाई रावत। मोटे अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने इस बार मडुवे का मूल्य 42.90 रुपये प्रति किलो तय किया है। पिछले वर्ष मडुवे का समर्थन मूल्य 38.46 रुपये था। वहीं राज्य सरकार ने झंगोरा का 25, चौलाई का 50 और सोयाबीन का समर्थन मूल्य 40 रुपये प्रति किलो तय किया है। यह पिछले साल के बराबर ही है।
इस बार मडुवे के समर्थन मूल्य में 4.44 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। मडुवा, झंगोरा, चौलाई और सोयाबीन की खेती जून-जुलाई में की जाती है। जबकि अक्तूबर-नवंबर में इन फसलों की कटाई की जाती है। सहकारिता विभाग ने चम्पावत जिले की 22 सहकारी समितियों में चारों मोटे अनाज की खरीद के लिए क्रय केंद्र तय किए हैं। मोटे अनाज का भंडारण पंचायत घर, स्कूल भवन और अन्य सार्वजनिक भवनों में किया जाएगा। खरीदे गए अनाज की बिक्री उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ को की जाएगी। चम्पावत जिले में मोटे अनाज की खरीद साधन सहकारी समिति चम्पावत, कोट अमोड़ी, हरतोला, धुरा, सीमिया, मंच, सप्टिी, चांदमारी, खतेड़ा, धरमधर, डुमडई, दिगालीचौड़, बांजगांव, रौलमेल, देवीधुरा, दूबड़, गोसनी, चौड़ामेहता, बाराकोट, वल्सों, इंद्रपुरी और बापरू में की जाएगी।