देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड में धामी सरकार विधानसभा में मंगलवार को अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके साथ ही सरकार सदन में छह अन्य विधेयक भी प्रस्तुत करेगी। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है। अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को सदन में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। विदित है कि सरकार ने कुछ दिन पूर्व हुई कैबिनेट की बैठक में पांच हजार करोड़ के करीब के अनुपूरक बजट को मंजूरी दी थी और अब मंगलवार को यह बजट प्रस्तुत किया जा रहा है। विदित है कि राज्य में अगले साल के शुरू में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
ऐसे में सरकार के अनुपूरक बजट को बेहद अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि सरकार इस अनुपूरक के जरिए चुनावों से पूर्व कुछ नई योजनाओं का ऐलान कर सकती है। साथ ही उन योजनाओं के लिए बजट की व्यवस्था भी हो सकती है। मंगलवार को अनुपूरक केवल सदन में रखा जाएगा और उस पर चर्चा आदि अगले दिनों में आयोजित होने की उम्मीद है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन का संचालन ठीक से हो इसके लिए सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष से भी सहयोग की अपील की गई है।