सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के रेनुकूट में स्थित हिण्डाल्को हॉस्पिटल में शुक्रवार से सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी का शुभारंभ हुआ। हिण्डाल्को संस्थान के मुखिया एन. नागेश व बनारस के एपेक्स हॉस्पिटल से आए स्पेशलिस्ट डॉक्टर रविकान्त ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।
इसी के साथ हिण्डाल्को हॉस्पिटल में शुक्रवार से स्पेशियलिटी ओपीडी की शुरुआत हो गई है। यहां महीने के चार दिन प्रत्येक शुक्रवार को अलग-अलग रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स मरीजों को देखेंगे।
सोनभद्र के हिण्डाल्को हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भास्कर दत्ता ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह, दूसरे शुक्रवार को मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक त्रिपाठी, तृतीय शुक्रवार को ह्रदय रोग विशेषज्ञ एचके श्रीवास्तव तथा चौथे शुक्रवार को गैस्ट्रो विशेषज्ञ डॉक्टर रविकान्त ठाकुर मरीजों को देखेंगे। बातचीत के दौरान डॉ. दत्ता ने डॉक्टरों से परामर्श लेने की प्रक्रिया भी समझाई। उन्होंने बताया, जिन मरीजों को उपरोक्त बीमारियों से सम्बंधित इलाज पूर्व में हिण्डाल्को अस्पताल के डॉक्टर्स से चल रहा है उनकी अनुशंसा के उपरान्त ही संबंधित मरीज विशेषज्ञ डॉक्टर्स को दिखा सकेंगे। मरीजों को हिण्डाल्को अस्पताल के डॉक्टर्स की अनुशंसा के पश्चात अस्पताल के रिफरल विभाग के रमेश रत्ना व फिजियोथेरेपी विभाग के सुधीर सिंह से संपर्क कर अपना नाम रजिस्टर करवा सकेंगे, जिसके बाद मरीज विशेषज्ञ डॉक्टर्स को दिखा सकते हैं। डॉ. दत्ता ने बताया कि पूर्व में गंभीर रोगों के मरीजों को वाराणसी रिफर किया जाता था अब बनारस की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह सुविधा हिण्डाल्को हॉस्पिटल में शुरू की गई है। बता दें कि विशेषज्ञ डॉक्टर्स का परामर्श का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। पहले दिन स्पेशियलिस्ट डॉ. रविकान्त ठाकुर ने 40 मरीजों को देखा और उचित परामर्श के साथ दवाएं लिखीं। विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए मरीजों में भी खासा उत्साह था। इस मौके पर हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के एचआर हेड जसबीर सिंह, रिडक्शन प्लांट के हेड जगन्नाथ नायक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी, हिण्डाल्को हॉस्पिटल के चिकित्सक समेत अन्य हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहे।