लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
एक ओर जनसंख्या पर नियंत्रण लगाने को सरकार परिवार नियोजन जैसे कर्यक्रम चला रही है तो दूसरे ओर यूपी के मंत्री हम दो हमारे दो से बढ़कर हम पांच का नारा दे रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है हिंदू परिवारों को आए दिन इस तरह के सुझाव संघ पदाधिकारियों से लेकर सियासत में पैर जमा चुके संत देते रहते हैं। इस बार उत्तर प्रदेश के मंत्री सुनील भराला ने इस तरह का बयान दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार हिंदू परिवारों को तीन बच्चे पैदा करने की सलाह उत्तर प्रदेश के मंत्री सुनील भराला ने दी है। भराला ने कहा कि आज समाज में खासकर हिंदुओं में केवल दो बच्चे पैदा करने की मांग हो रही है। हालांकि इस संबंध में कोई कानून नहीं बना है लेकिन ज्यादातर हिंदू परिवार एक ही बच्चे तक सीमित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि हम पांच का विचार अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए और उनमें से एक लड़की हो। अगर ऐसा नहीं होगा तो एक बच्चे से आने वाले समय में कई रिश्ते खत्म हो जाएंगे।