मलेशिया के नए राजा बने पहंग के सुल्तान

अंतरराष्ट्रीय

कुआलालंपुर। पहंग राज्य के सुल्तान अल सुल्तान अब्दुल्ला रिआयतुद्दीन अल मुस्तफा बिल्ला शाह मलेशिया के नए रजा चुन लिए गए। मलेशिया के शाही परिवार ने यह घोषणा की है।
गौरतलब है कि सुल्तान मोहम्मद पंचम ने पिछले महीने पूर्व रूसी सुंदरी के साथ शादी की खबरें सामने आने के बाद छह जनवरी को सिंहासन छोड़ दिया। उनके इस फैसले ने पूरे मलेशिया को हैरान किया था। इसके बाद आनन फानन नए राजा की तलाश शुरू कर दी गई। मलेशिया के आठ राज्यों के सुल्तान गुरुवार को कुआलालंपुर के नेशनल पैलेस में एक विशेष बैठक के लिए इकट्ठा हुए। इस बैठक की अध्यक्षता तेरेनगानु के सुल्तान मिजान जैनल अबिदिन ने की। सुल्तान अब्दुल्ला को पांच साल के लिए राजा चुना गया है और वह 31 जनवरी को सिंहासन संभालेंगे। मलेशिया एक संवैधानिक राजतंत्र है जहां हर पांच साल में देश के नौ राज्यों के शासकों का सिंहासन बदल दिया जाता है। बताया जा रहा है कि मुस्लिम बहुल मलेशिया के शाही इतिहास में पहली बार किसी राजा ने पांच साल का अपना कार्यकाल करने से पहले ही राज सिंहासन त्याग दिया था। सुल्तान मोहम्मद पंचम ने दो साल में ही सिंहासन छोड़ने का फैसला किया। बता दें कि पहांग राज्य के मौजूदा सुल्तान अब्दुल्ला एक खेल प्रेमी हैं। वह एशियाई हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष और फीफा काउंसिल के सदस्य हैं। मलेशिया से स्कूली पढ़ाई के बाद ब्रिटेन से उच्च शिक्षा प्राप्त की। मलेशिया में राजा का चयन नौ राज्यों के सुल्तानों के बीच क्रमवार ढंग से होता है। इस बार राज सिंहासन पर पहांग राज्य की दावेदारी थी। हालांकि अपने क्रम के अलावा राज सिंहासन हासिल करने के लिए सुल्तान को पांच राज्यों के सुल्तानों का समर्थन प्राप्त करना जरूरी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *