कराची। पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को आतंकियों ने जापान के नागरिकों के वाहन को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया। पुलिस ने बताया कि इस हमले में पांचों जापानी नागरिक बाल-बाल बच गए पर एक पाकिस्तानी सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। इस हमले में शामिल दोनों आतंकी मारे गए।
पुलिस ने कहा, मोटरसाइकिल सवार आतंकियों ने लांधी में मुर्तजा चौरंगी के पास जापानी नागरिकों की वैन को टक्कर मारने का प्रयास किया। बताया जाता है कि जापान के ये नागरिक पाकिस्तान सुजुकी मोटर्स में काम करते हैं। अधिकारियों ने कहा, सभी पांचों जापानी नागरिक सुरक्षित हैं। उनके साथ मौजूद एक निजी सुरक्षाकर्मी घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई। उन्होंने बताया, जापानी नागरिक अपने निवास से निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र की ओर जा रहे थे। आतंकवाद रोधी विभाग के उप महानिरीक्षक आसिफ ऐजाज शेख ने कहा, जापानी नागरिक दो सुरक्षाकर्मियों के साथ एक वैन में यात्रा कर रहे थे तभी आतंकवादियों ने उनकी वैन को टक्कर मारने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने एक आतंकवादी को मार गिराया, जबकि दूसरे ने वैन के करीब पहुंचने के क्रम में विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया। जापानी नागरिकों का वाहन बुलेट फ्रूट था। इस हमले में दो सुरक्षाकर्मी और एक राहगीर भी घायल हो गया।