लखनऊ।प्रिया सिंह
नोएडा में ग्रेटर नोएडा के लिए शुरू हुई एक्वा लाइन मेट्रो सेवा उद्घाटन के दिन ही 22 संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। दरअसल यह मुकदमा फोन पर गंदगी फैलाने के लिए दर्ज किया गया। इस तरह एक्वा लाइन मेट्रो की शुरुआत के पहले ही दिन यह साफ हो गया है कि यहां गंदगी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा बनाई गई एक्वा मेट्रो लाइन के पिलर पर अवैध रूप से पोस्टर चिपकाने वाले 22 संस्थानों के खिलाफ नोएडा विकास प्राधिकरण ने मामला दर्ज कराया है।
पुलिस उपाधीक्षक (नगर) श्वेताभ पांडे ने बताया कि सेक्टर-51 से सेक्टर-76 के बीच एनएमआरसी के मेट्रो पिलर पर विभिन्न संस्थानों ने अपने पोस्टर चिपका रखे हैं, जिससे नोएडा प्राधिकरण को कॉमर्शियल हानि हो रही है और पिलर्स बदसूरत दिख रहे हैं। वहीं, थाना नोएडा पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की शिकायत पर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।