सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में आजादी के अमृत महोत्सव में अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधान, सचिव, सफाई कर्मी, स्वच्छाग्रही, खंड प्रेरक, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं जिला कंसलटेंट को शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा ने सम्मानित किया। सोनभद्र के विकास भवन के डीपीआरसी सेंटर में स्थित सभा कक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।
इस दौरान सीडीओ श्री शर्मा ने कहाकि किसी भी अभियान को हमें जन आंदोलन बनाना चाहिए। जन आंदोलन बनाने से उसमें लोग जुड़ते हैं तथा जब लोग जुड़ेंगे तो अभियान की सफलता निश्चित होगी। स्वच्छ भारत मिशन जनपद में एक जन आंदोलन की तरह चला था स्वच्छ भारत मिशन फेस टू के अंतर्गत कूड़ा कचरा प्रबंधन में भी इसको जन आंदोलन बनाया जाना है। किसी भी जन आंदोलन में जमीनी स्तर से लेकर ऊपर के अस्तर के सभी कड़ियों को जोड़ना बेहद जरूरी कार्य है। आज इस सम्मान समारोह में ग्राम प्रधान से लेकर जनपद स्तर पर कार्य कर रहे जिला कंसलटेंट को अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया यह एक अच्छा टीमवर्क है। मुख्य विकास अधिकारी ने सब का आह्वान किया कि सभी लोग अपने ग्राम पंचायत के हर कार्य में स्वच्छता को प्राथमिकता पर रखें जिससे एक बेहतर कल बनाया जा सके। जनपद के 10 ग्राम प्रधान जिन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव में बेहतरीन कार्य किया है इसमें ग्राम पंचायत रंदह के संजय कुमार, ग्राम पंचायत लेडुआ लालू प्रसाद यादव, ग्राम पंचायत घटीहटा तीजा देवी, ग्राम पंचायत बोम नकछेदी यादव, ग्राम पंचायत सतवारी सियाराम, ग्राम पंचायत बहरा शशि सिंह, ग्राम प्रधान रोरवा पूनम देवी, ग्राम प्रधान देवरी भोला प्रसाद, ग्राम प्रधान सेमरिया शशि प्रभा चौबे, ग्राम प्रधान मानपुर विजय बहादुर सिंह शामिल है। इसी प्रकार विकास खंड बभनी से सचिव रामदर्शन, विकासखंड चोपन से सचिव शंकर यादव, विकासखंड दूधी के सचिव राघवेंद्र सिंह, विकासखंड घोरावल के सचिव अजय कुमार, विकास खंड कर्मा से सचिव बृजेश कुमार, विकास खंड कोन के सचिव गुड्डू गुप्ता, विकासखंड म्योरपुर से सचिव सुरेंद्र कुमार, विकासखंड नगवा के सचिव सुजीत कुमार सिंह एवं विकासखंड रावटसगंज से प्रवीण एवं राकेश द्विवेदी तथा स्वच्छ भारत मिशन के खंड प्रेरक नगवा रितेश पांडे, कंप्यूटर ऑपरेटर नगवा रोहित देव, विकास खंड चतरा के कंप्यूटर ऑपरेटर विवेक चौबे एवं स्वच्छ भारत मिशन के जिला कंसलटेंट अमरजीत तथा किरण सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी परियोजना निदेशक आदि मौजूद रहे।