लखनऊ । सीमा तिवारी
बीएचयू में एक बार फिर मारपीट की शर्मनाक घटना घटी। होस्टल के दो छात्रगुटों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद पथराव और पेट्रोलबम तक फेंके गए। बेशक इस घटना को विश्वविद्यालय प्रशासन आपसी मारपीट की संज्ञा दे रहा है।लेकिन कहीं ना कहीं यह बीएचयू प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है।इससे पहले भी कई बार छात्रों में मारपीट हुई पथराव हुए, पेट्रोलबम फेंके गए, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई आज तक नहीं हुई। ताजा मामला एक पूर्व छात्र और एक छात्र के बीच आपसी विवाद का नतीजा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीएचयू में रविवार रात 8:00 बजे छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। छात्रावास बिरला ए और बिरला सी के छात्रों में मारपीट इस हद तक पहुंच गई कि दोनों ओर से पत्थर भी चले। सूत्रों के अनुसार पत्थरबाजी के साथ-साथ पेट्रोलबम भी फेंके गए। इस मारपीट में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है वहीं कई अन्य छात्रों के घायल होने की सूचना है। हंगामा होते देख सुरक्षाकर्मियों ने 2 घंटे तक बिरला हॉस्टल जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया। वहीं कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि बताया जा रहा है कि देर रात बीएचयू प्रशासन और पुलिस ने मिलकर मामले को शांत करा दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव स्पंदन गायन प्रतियोगिता के दौरान बिड़ला होस्टल के दो छात्र आपस मे भीड़ गए। हंगामा बिरला छात्रावास के सीनियर और जूनियर छात्रों की कहासुनीसे शुरू हुआ। बताया जा रहा है स्पंदन के दौरान बिड़ला होस्टल सी के पास आउट छात्र ने बिरला ए के एक छात्र को किसी बात पर पीट दिया। उस समय मामला तो शांत हो गया लेकिन उसके बाद दोनों हॉस्टलों के छात्र आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि मामला बढ़ता देख छात्र गुटों को समझाने के लिए जब चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर रोएना सिंह पहुंची तो उन पर भी पथराव किया गया। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ पुलिस का कहना है कि दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।