पौड़ी। अनीता रावत
बीरोंखाल ब्लॉक क्षेत्र के कुमाऊं मंडल की सीमा से सटे राजकीय इंटर कॉलेज सुंदरखाल में छात्र-छात्राओं ने अध्यापक कृपाल सिंह को भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर सुंदरखाल इंटर कॉलेज से उनके गांव नागड़ी तक विदाई जुलूस निकाला गया। इस विदाई जुलूस में छात्र छात्राएं शिक्षक और आसपास के ग्रामीण काफी खुश नजर आए। छात्र-छात्राओं ने ढोल और बैंड बाजे के साथ गढ़वाली गीतों पर जमकर नृत्य किया। साथ ही आसपास के गांव के लोग भी इस विदाई जुलूस को देखने के लिए काफी संख्या में उमड़ पड़े।
विदाई जुलूस राजकीय इंटर कॉलेज सुंदरखाल से शुरू हुआ, जो रसिया महादेव होते हुए नऊ और फिर नागणी पहुंचा। इस मौके पर करीब दो 300 छात्र छात्राएं, अध्यापक, ग्रामीण आदि मौजूद रहे। रास्ते भर में विद्यार्थी लोक गीतों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। साथी बूंदाबांदी के साथ हो रही बारिश ने भी माहौल को खुशनुमा कर दिया। लोग बूंदाबांदी में भीगते हुए रिटायर्ड शिक्षक कृपाल सिंह के मूल गांव नागणी तक पहुंचे। इस दौरान बाजार क्षेत्र में भी इस विदाई जुलूस को देखने के लिए काफी संख्या में लोग उमड़ पड़े।