देहरादून। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की बीए हिंदी की सेमेस्टर परीक्षा में मंगलवार को परीक्षार्थियों को गलत प्रश्नपत्र बांट दिए गए। प्रश्न पत्र देखकर छात्र-छात्राओं का माथा चकरा गया। गुस्साए छात्र कुछ देर बाद ही परीक्षा केंद्रों से बाहर आ गए। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पेपर रद कर दिया।
मंगलवार को बीए पांचवें सेमेस्टर का हिंदी विषय में लोक साहित्य का पेपर था। श्रीनगर परिसर की छात्रा प्रिया कुमारी, अंशिका, दीपा, अर्पित ने बताया कि उन्हें लोक साहित्य के बजाय हिंदी साहित्य का प्रश्नपत्र दिया गया। इधर, देहरादून के डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर और एमकेपी पीजी कॉलेज में भी यही स्थिति रही। दो बजे से पेपर शुरू हुआ, लेकिन परीक्षार्थियों को गलत पेपर मिला। छात्र-छात्राओं ने इसपर आपत्ति जताई और कक्ष निरीक्षकों को जानकारी दी। कॉलेजों के परीक्षा प्रभारियों ने इसपर संज्ञान लिया और तुंरत विवि के परीक्षा प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद विवि की ओर से पेपर को रद कर दिया गया। हालांकि इस पूरे गतिरोध में करीब आधा घंटा बीत चुका था।
छात्रों ने आरोप लगाया कि गढ़वाल विवि प्रशासन की लापरवाही की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा है। गढ़वाल विवि के हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. गुड्डी बिष्ट ने बताया कि विभाग की ओर से सही प्रश्न पत्र परीक्षा नियंत्रक को भेजा गया था। परीक्षा विभाग की तरफ से चूक हुई है। उन्होंने बताया कि लोक साहित्य नई शिक्षा नीति के तहत एक विषय है। जबकि हिंदी साहित्य सीबीसीएस पाठ्यक्रम का विषय है। जल्द ही इस विषय की परीक्षा नई तिथि पर करवाई जाएगी।