बीरोंखाल/पौड़ी। अनीता रावत
लॉक डाउन के कारण छात्रों की पढ़ाई सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। कई स्कूलों में परीक्षा भी पूरी नहीं हुई थी। अब नया सत्र शुरू करने का समय भी हो गया। इसे देखते हुये पहले केंद्र सरकार और फिर राज्य सरकार ने स्कूलों में ऑन लाइन पढ़ाई शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए। उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी निर्देश के बाद अब गढ़वाल के स्कूलों में भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है।
जनता इंटर कॉलेज ग्वीन खाल में अध्यापकों की ओर से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। इंटर कॉलेज ग्वीनखाल के प्रवक्ता महानंद सिंह रावत ने कहा कि इससे बच्चों को लाकडाउन के दौरान पढ़ने में आसानी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षकों की ओर से बच्चों की हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही बच्चों के लिए व्हाट्सएप नंबर के साथ ही उन्होंने मेल आईडी भी दी है, ताकि बच्चे उनसे संपर्क करके या अन्य अध्यापकों से संपर्क करके अपनी पढ़ाई को ऑनलाइन जारी रख सकते हैं। इस संबंध में प्रवक्ता महानंद सिंह रावत का कहना है कि अभिभावकों को भी बच्चों की पढ़ाई में मदद मिलेगी।