देहरादून। अनीता रावत
रानीपोखरी स्थित एक मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की हत्या स्कूल में बैटों और विकेट से पीटकर की थी। पुलिस ने हत्यारोपी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें स्कूल का वार्डन और एक शिक्षक भी शामिल है। घटना में प्रयुक्त बैट व अधजले विकेट बरामद कर लिए हैं।
मंगलवार देर रात रानीपोखरी थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि 10 मार्च को चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर में पढ़ने वाले कुछ छात्र स्कूल के पास में चर्च गए थे। इसी बीच रास्ते में एक दुकान से कक्षा सातवीं के छात्र वासु ने बिस्कुट का पैकेट चुरा लिया, जिसकी सूचना दुकानदार लेखपाल सिंह रावत ने संबंधित चर्च के स्टाफ को दी। स्टाफ ने वासु को डांटा और सभी छात्रों को बिना अनुमति बाहर जाने से रोकने को कहा। यह बात सीनियर छात्रों को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने हॉस्टल आकर वासु यादव पुत्र झपटू यादव निवासी विवेकानंद कुष्ठ आश्रम, दिल्ली रोड हापुड़ फाटक, मेरठ की बैट और विकेट से बेरहमी से पिटाई कर दी। यही नहीं उसे छत पर ले जाकर ठंडे पानी नहलाया। गंदा पानी पिलाया और दोबारा उसके साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गया। सीनियर छात्र उसे बेहोशी की हालत में स्टडी रूम में छोड़ कर चले गए। पुलिस ने बताया कि छात्र की हालत बिगड़ने पर स्कूल प्रबंधन ने उसे हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना पर पर्दा डालने के लिए वार्डन और शिक्षक ने मृत छात्र को स्कूल में ही दफना दिया। छात्र की संदिग्ध मौत का मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मृतक छात्र का दोबारा ऋषिकेश एम्स में पोस्टमार्टम कराया, जिसमें उसकी मौत की वजह शरीर में गंभीर चोट लगने और अत्यधिक रक्तस्राव होने की पुष्टि हुई। मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी छात्र शुभंकर, निवासी एमडीडीए कॉलोनी , डालनवाला देहरादून, लक्ष्मण, निवासी परमानंद भठिंडा पंजाब सहित साक्ष्य छुपाने के आरोप में स्कूल प्रबंधक प्रवीण मेसी, निवासी बुआखाल पौड़ी गढ़वाल, वार्डन अजय कुमार निवासी चिल्ड्रन होम एकेडमी और शिक्षक अशोक सोलोमन निवासी परमानंद भठिंडा पंजाब हाल निवास चिल्ड्रन हॉम एकेडमी, भोगपुर को गिरफ्तार किया है। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने घटना में शामिल होने का जुर्म कबूला है।