देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के प्रवक्ता अरुण पांडे ने बताया कि बुधवार को उनकी सरकार से भी वार्ता विफल रही। अब वह अपनी मांगों पर आर पार की लड़ाई के मूड में है, हालांकि वित्त मंत्री प्रकाश पंत की अध्यक्षता में दोबारा बैठक में समस्याओं का हल निकालने का भरोसा दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। 10 सूत्री मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के कार्यकर्ता अपनी मांगों को जायज बताते हुए हड़ताल पर हैं। अपनी मांगों को लेकर समन्वय समिति के संयोजक मंडल की एक बैठक अपर मुख्य सचिव सीएम व कार्मिक विभाग राधा रतूड़ी के साथ सचिवालय में हुई। समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने अपनी मांग पत्र पर चर्चा की साथ ही समिति ने शासन के रवैये पर भी नाराजगी जताई। एसीएस की ओर से बताया गया कि वित्त मंत्री प्रकाश पंत शहर से बाहर है इसलिए इस संबंध में बृहस्पतिवार को उनसे वार्ता का अनुरोध किया गया है। बताया कि वित्त मंत्री के साथ पदाधिकारियों की बैठक सचिवालय में सुबह 11:00 बजे से होगी। समिति के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को होने वाली बैठक में प्रमुख सचिव, वित्त सचिव, वित्त सार्वजनिक, उद्यम सैनिक कल्याण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व ऊर्जा विभाग अधिकारियों को बैठक में शामिल होंगे। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी कर्मचारी कल्याण यशवंत रावत ने बताया कि मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी। वहीं समन्वय समिति के प्रवक्ता अरुण पांडे ने भी आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिकों को सामान सामूहिक अवकाश के आव्हान से छूट देने का निर्णय लिया है, लेकिन हड़ताल जारी रहने की बात कही है।
इन सेवाओं से जुड़े कार्मिकों को रखा गया है, हड़ताल से दूर पेयजल आपूर्ति से जुड़े कार्मिक, मरीजों के उपचार से सीधे जुड़े कार्मिक, बिजली आपूर्ति से संबंधित कार्मिक रोडवेज के कार्मिक शामिल हैं