नैनीताल। अनीता रावत
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन तक आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। अन्य समय में भी तीव्र ध्वनि से लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जाएगा।
डीएम सुमन ने बताया कि जिला प्रशासन निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण ढंग से निर्वाचन कराएगा। बताया कि जनसभाओं, जुलूस एवं रैलियों के आयोजन की अनुमति, प्रचार सामाग्री के अनुमोदन आदि की अनुमति पहले आओं-पहले पाओ आधार पर की जाएगी। उन्होंने सभी दलों के प्रतिनिधियों से सरकारी सम्पत्तियों पर प्रचार सामग्री चस्पा न करने तथा निजी सम्पत्तियों पर प्रचार सामग्री लगाते समय सम्पत्ति स्वामी से अनिवार्य रूप से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले स्टार प्रचारकों, वाहनों की गहनता से तलाशी ली जाएगी, तलाशी अभियान की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
बताया कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशी से शपथपत्र लिया जाएगा। यह शपथ पत्र आॅन लाईन भी भरा जा सकता है। आॅनलाईन भरकर नोटराईजेशन करने के बाद नामांकन पत्र के साथ जमा करना होगा। सुविधा पोर्टल पर एफिडेविट काउंटर होने की जानकारी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के खर्चों विभिन्न टीमों के माध्यम से नजर रखी जाएगी। इसके लिए टीमों का गठन किया गया हैं। ये टीमें प्रत्याशियों के चुनाव के खर्चे का ब्योरा देंगी। लोकसभा चुनाव-2019 में एक प्रत्याशी अधिकतम 70 लाख रूपये खर्च कर सकता है। चुनाव के खर्चे के लिए प्रत्याशी को अलग बैंक खाता खोलना होगा।
बैठक में डाॅ. महेश कुमार ने दलों के प्रतिनिधियों को मतदान दिवस पर मतदाता को वोटर स्लिप के साथ पहचान के रूप में अपने साथ लाने वाले विभिन्न दस्तावेजों, सामान्य आचरण संहिता, चुनाव प्रचार, सभाएं एवं जुलूस, मतदान दिवस पर उम्मीदवारों से अपेक्षा, सत्ताधारी दल की ओर से अपेक्षित आचरण एवं व्यवहार, निर्वाचन घोषणा पत्रों पर दिशा-निर्देश, वाहन एवं एयर क्राफ्ट का प्रयोग आदि की जानकारी दी।
बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार, मण्डल अध्यक्ष भाजपा मनोज जोशी, नगर अध्यक्ष कांग्रेस अनुपम कबडवाल, हिमांशु पाण्डेय, भाजपा के आनन्द सिंह बिष्ट, अरविन्द सिंह पडियार, मोहित लाल शाह, विकास जोशी, बसपा के ए.अहमद, अनिल बाल्मीकि, चन्द्र प्रकाश, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज चन्याल के अलावा अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, उप जिलाधिकारी गौरव चिटवाल, विवेक राॅय, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी आदि मौजूद थे।