दून के विकासनगर में भड़की भीड़ का पुलिस पर पथराव

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल देहरादून राज्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत

विकासनगर क्षेत्र में एक युवक के अपहरण पर भड़की भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। आक्रोशित लोगों का आरोप है कि युवक के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज होने पर भी पुलिस लापरवाही बरतने रही है। भीड़ ने धरना देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। चक्का जाम और पथराव से वहां पर हड़कंप मच गया। बाजार में करीब 4 घंटे तक आवाजाही बंद रही इससे पूरे बाजार क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति हो गई। आक्रोशित लोगों के तेवर देखकर पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को पीछे किया। पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। एसडीएम विकासनगर से लेकर एसपी देहात तक सभी मौके पर पहुंचे
त्यूणी तहसील के ग्राम झिटाड़ निवासी हाल निवासी जीवनगढ़ मोती सिंह 32 वर्षीय पुत्रा तारा सिंह 16 जनवरी को बाल कटाने के लिए गया था। तब से वह लापता है इस मामले में मोती सिंह के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नदीम और एहसान निवासी नवागढ़ के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।

रविवार को जौनसार बावर से लेकर विकास नगर के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। सुबह से ही लोगों ने बाजार बंद करवाने शुरू कर दिए, लोगों ने दुकानों पर जाकर अनुरोध किया इसके बाद दिनभर बाजार में चक्का जाम लगा दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और कई पुलिसकर्मी इसमें चोटिल हो गए। भीड़ में सीओ के मोबाइल को छीन कर ले भागा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *