नई दिल्ली।
लोकसभा चुनाव से पहले बयानवीरों के उल्टे सीधे बयान ने सर्दी में भी चुनावी माहौल को गरमा दिया है। हाल ही में चॉकलेटी चेहरे के बयान से कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई है। पिछले दिनों भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं है, इसलिए वह ऐसे चॉकलेटी चेहरों के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहती है। विजयवर्गीय के इस बयान से सियासत में तूफान मच गया है। हालांकि रविवार को उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने चॉकलेटी चेहरा बॉलीवुड कलाकारों के लिए कहा था ना कि प्रियंका गांधी के लिए। इस दौरान उन्होंने मीडिया को भी नसीहत दी कि अगर कोई बयान आता है उसकी जांच भी कर लेनी चाहिए। गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि कभी कोई कांग्रेस नेता करीना कपूर को भोपाल से चुनाव लड़ना चाहता है। तो कभी इंदौर से सलमान खान को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने की मांग होती है। प्रियंका गांधी को भी कांग्रेस के सक्रिय राजनीति में इसलिए लाया गया है।उन्होंने यह भी कहा था कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पास कोई मजबूत नेता नहीं है, इसलिए वह चॉकलेटी चेहरों के सहारे चुनाव लड़ना चाहती है। इस दौरान विजयवर्गीय राहुल गांधी की क्षमता पर भी सवाल उठाए थे।सूत्रों का आंसर विजयवर्गीय ने यह भी कहा था कांग्रेस में राहुल के नेतृत्व विश्वास होता प्रियंका को सक्रिय राजनीति में कभी नहीं लाते हैं। हालांकि रविवार को विजय वर्गीय अपने इस बयान से पलट गए। उन्होंने कहा कि मैंने चॉकलेटी चेहरे की बात सिर्फ बॉलीवुड कलाकारों के लिए कही थी न की प्रियंका गांधी के लिए।