वाराणसी।
केवि 39 जीटीसी में शुाक्रवार को छात्रों ने नाटक के माध्यम से जल बचाने को संदेश दिया। प्राचार्य डॉ. चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा ने छात्रों के अभिनय की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों की पहल पानी बचाने के लिए लोगों को प्रेरित करेगी।
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी वाराणसी में पानी बचाने के लिए छात्रों को प्ररित किया गया। इस मौके पर 12 वीं के विद्यार्थियों ने जलदूत के रूप में ‘जल ही जीवन है’ बिषय पर लघु नाटक का मंचन किया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। जल सभी को चाहिए, चाहे वह इंसान या जानवर हो या फिर पेड़ पौधा। ऐसे में जल का खर्च धन की तरह करनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों से दिनचर्या में प्रतिदिन 1 लीटर पानी बचाने की अपील की। नाटक में प्रतिभागी करने वाले बच्चों और इसके लिए पहल करने वाले सभी शिक्षकों को प्राचार्य ने धन्यवाद दिया।