सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में बेतहाशा बिजली कटौती के विरोध में शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। उन्होंने बेतहाशा कटौती पर रोक लगाने की मांग की।
इस दौरान प्रदर्शन के नेतृत्व कर रहे सपा नगर अध्यक्ष राबर्ट्सगंज कामरान उल्लां खा व जिला मीडिया प्रभारी महफूज आलम खां ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने अपने बयान में कहा है कि प्रदेश को 24 घण्टे बिजली दी जायेगी, लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी हुई है यहां की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। इससे व्यापार , रोजगार के साथ साथ बच्चों की पढ़ाई लिखाई में काफी दिक्कतें आ रही है । वर्तमान समय जब नवरात्रि का महीना चल रहा है इस समय भी बिजली विभाग द्वारा लगातार विद्युत सप्लाई बन्द कर दिया जा रहा है जिसके कारण जनमानस में काफी रोष व्याप्त हो गया है। श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । समाजवादी पार्टी मांग करती है कि जनपद में 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराया जाय जिससे यहां के निवासियों को लाभ प्राप्त हो सकें । साथ ही साथ श्रद्धालुओं व बच्चों को हो रही समस्याओं का निराकरण हो सके। क्योंकि वर्तमान समय में शासन – प्रशासन के निर्देशानुसार आनलाइन शिक्षा विद्यालयों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है यदि शासन प्रशासन द्वारा ही विद्युत की कटौती कर दिया जायेगा तो बच्चे विद्युत न होने व मोबाइल चार्ज आदि न होने के कारण शिक्षा से वंचित हो जायेंगे और उनका पूरा जीवन बर्बाद होने की स्थिति बन जायेगी । इस मौके पर विशाल श्रीवास्तव, बिषम अग्रहरी , श्याम नारायण मालवीय , अफरोज खा , विक्की खां , इरफान उल्ला खां , नातिक अशरफ , अंकित अग्रहरी , बृजेश रावत , मनोज केशरी , जावेद कुरैशी , रितेश यादव , आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।