सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मतदाता सूची में भाजपा नेताओं से मिलकर नाम घटाने बढ़ाने का आरोप लगाया है।
सोनभद्र के समाजवादी पार्टी अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि मतदाता सूची में नाम बढ़ाने व नाम घटाने के क्रम में जनपद सोनभद्र के चारों विधानसभा 400 घोरावल 401 रावटसगंज 402 ओबरा व 403 दुद्धि में जो बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है l यह बीएलओ लोग कहीं भी गांव में नजर नहीं आ रहे हैं ना तो सुचना कि कोई मुनादी की जा रही है और ना ही गांव में जनता के बीच यह लोग जा रहे हैं l केवल भाजपा नेताओं से मिलकर उनके लोगों का नाम बढ़ाया जा रहा है l शेष लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है जिसके कारण भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतदाता सूची में कोई काम नहीं हो रहा है जिसके कारण नए लोगों को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने में कठिनाइयां हो रही है। इससे कारण तमाम नए मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में शामिल होने से वंचित रह जाएगा l पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवं रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि चारों विधानसभा घोरावल रावटसगंज ओबरा एवं दुद्धि में शासन सत्ता के दबाव में बीएलओ की सूची जात आधार पर उनके नाम संशोधित किया जा रहे हैं l अगर ऐसा होता है तो निष्पक्ष चुनाव हो पाना संभव नहीं है। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, रमेश चंद्र दुबे, जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी, जय प्रकाश पांडेय, अनिल प्रधान, सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल, कामरान खान, राजेश पटेल, ज्युतेश गौतम, सोनू यादव, पंकज शुक्ला, दीपक यादव, कृष कुमार जानू, सनी सिंह आदि शामिल रहे।