वाराणसी। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
पीएमश्री केवि में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. चन्द्र भूषण प्रकाश वर्मा ने मशाल जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य वर्मा ने कहा कि खेल जीवन को अनुशासित बनाता है। छात्रों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलें। सहयोग और आपसी सामंजस्य के साथ जब हम खेलते हैं तो आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। प्रतियोगिता के दौरान प्राथमिक विंग के छात्रों ने 100, 200 मीटर दौड़, कबड्डी, रस्सीकूद, लंबी कूद आदि में दम दिखाया। प्राचार्य वर्मा ने विभिन्न खेलों के विजयी खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मनित किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य अभिषेक त्रिपाठी, खेल शिक्षक मनिंदर सिंह, भरत शुक्ला, सुशील गोंड, निवेदिता, पूजा विश्वकर्मा, नीरज राय, विजय सिंह, शुभम पुंडीर भी मौजूद थे।