सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र जिला अस्पताल मे गुरुवार को अल्ट्रासाउंड डिजिटल एक्सरे बंद होने से नाराज सपा कार्यकर्ताओ ने मरीजों के परिजन के साथ अस्पताल गेट पर स्वास्थ्य मंत्री के विरोध मे प्रदर्शन किया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग की।
इस दौरान सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से फेल है। केवल खास लोगों के लिये सुविधा दिया जा रहा है। आम आदमी के लिये यह कहकर लौटा दिया जा रहा है कि अभी कोरोना काल के चलते. सभी सेवाऐ बंद पड़ी है। जबकि धीरे. धीरे सभी चीजे चालू हो रही है। एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर है। सरकार को इसका समाधान निकाल एंबुलेंस चालू करना चाहिए, जिससे मरीजों का शोषण न हो सके। उन्होंने कहा कि अगर जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्सरे आम आदमी के लिये चालू नही हुआ तो सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठेंगे। पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा के जन प्रतिनिधि स्वास्थ्य दुर्व्यवस्था पर मौन क्यों है। रोहित पटेल, मोती कोल ने कहा की आम आदमी सरकारी अस्पताल से दूरी बनाने लगे है और प्राईवेट अस्पताल का सहारा मजबूरी मे लेना पड़ रहा है। इस मौके पर उषा जैन, सरोज कुशवाहा, सोनू यादव, हीरा सोनकर, अनिल विश्वकर्मा, गोपाल गुप्ता, लीलावती, शर्मा, कुर्बान अली आदि मौजूद रहे।