हल्द्वानी। राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. आभा शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय के विकास में शिक्षक – अभिभावक संघ की विशेष भूमिका है।
राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा के संरक्षण में शिक्षक – अभिभावक संघ कार्यकारिणी 2024-25 का गठन किया गया। इस बैठक में अभिभावकों द्वारा सक्रिय भागीदारी की गई और सर्वसम्मति से श्री वीरेन्द्र सिंह- अध्यक्ष, श्रीमती कमला देवी- उपाध्यक्ष, डॉ0 शरद मिश्रा – मंत्री, श्रीमती शगुफ्ता सिद्दीकी- उपमंत्री एवं श्रीमती शोभा रावत- कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत हुए। शिक्षक- अभिभावक संघ की संरक्षक महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 शर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और भविष्य में सक्रिय सहयोग की उम्मीद जताई। सभी अभिभावकों ने महाविद्यालय द्वारा छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की और महाविद्यालय की उत्तरोत्तर उन्नति व समस्याओं के निस्तारण हेतु भविष्य में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।बैठक में समिति सदस्य डॉ0 सरस्वती बिष्ट, डॉ0 विवेक के अतिरिक्त श्रीमती रचना तिवारी, श्रीमती बबीता टम्टा, श्रीमती आशा मेहरा आदि अभिभावक उपस्थित रहे। समिति संयोजक डॉ0 रश्मि पन्त ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सभी के सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।