हल्द्वानी। अनीता रावत
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि पार्टी इस बार उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता एक बार सपा पर भरोसा करे तो यहां बेरोजगारी दूर करने के साथ नये उद्योगों के विकास और पलायन पर रोक की नीति लागू करेंगे।
रविवार को रामपुर रोड स्थित एक रिजॉर्ट में पत्रकार वार्ता में चौधरी ने कहा कि सपा के उम्मीदवारों का चयन पार्टी मुखिया अखिलेश यादव खुद करेंगे। उन्होंने कहा कि 21 साल बाद भी उत्तराखंड में जनता की उम्मीदें पूरी नहीं हुयी हैं। भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों दलों की सरकारों ने जनता के लिये कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल में युवा, किसान, समाज का हर वर्ग परेशान है। जमीनी विकास नजर नहीं आता। युवाओं को रोजगार नहीं मिलने से गांव खाली हो गये हैं। चौधरी ने कहा कि यूपी में सपा ने सुशासन देकर दिखाया है। 2022 में वहां फिर सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी सपा सरकार बनाने की तैयारी में है। अब तक दस जिलों में जिलाध्यक्ष बनाये जा चुके हैं, बाकी में भी जल्द मनोनयन होगा। पार्टी बूथ स्तर तक संगठन तैयार करेगी। उत्तराखंड कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सत्यनारायण सचान, योगेंद्र यादव, एसके राय, शोएव अहमद सिद्दीकी, सुरेश परिहार, संजय सिंह कुमार, चंद्रशेखर यादव आदि मौजूद रहे।