सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में समाजवादी युवजन सभा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लखीमपुर खीरी की घटना मे शहीद हुए किसानों को हिंदूवारी मंडी समिति में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभा का भी आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव एवं जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस दु:ख की घड़ी में अन्नदाताओं के साथ खड़े होकर उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं l लखीमपुर खीरी में नामजद आरोपियों को जेल नहीं भेजा जा रहा है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गृह राज्य मंत्री के खिलाफ उंगलियां उठ रही हैं l उन्होंने कहा कि मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश निगरानी में की जानी चाहिए l समाजवादी की युवजनसभा के प्रदेश सचिव कुमारी निधि पांडेय एवं यूवजन सभा के जिला महासचिव रमेश यादव ने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड में 4 किसानों पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हुई है के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बृहस्पतिवार को प्रारंभ की गई सुनवाई से लोगों को राहत और न्याय की उम्मीद जगी है। क्योंकि इस मामले में भी भाजपा सरकार का रवैया ज्यादातर पक्षपाती ही लगता है l भाजपा सरकार चाहती है कि हमारे मंत्री इस मामले में न फंसे l इसलिए प्रदेश में 144 धारा लागू कर दी गई है लेकिन समाजवादी पार्टी के सिपाही 144 धारा से डरने वाले नहीं है। वह किसानों के लड़ाई में हमेशा उनके साथ रहेंगे l श्रद्धांजलि सभा में मंदाकिनी पांडेय, सुरेश पटेल, हिदायत उल्लाह खान, अनिल प्रधान, लाल बहादुर गिरी, इलियास, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।