लखीमपुर खीरी में मृत किसानों के परिजनों को सपा ने दिए पांच-पांच लाख रुपये

उत्तरप्रदेश लाइव बरेली राज्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से पांच पांच लाख रुपए लखीमपुर खीरी में मारे गए दोनों किसानों के परिजनों को मंगलवार को दे दिए गए।

मृतक किसान नानपारा के बंजारन टांडा निवासी दलजीत व मटेरा के मोहरिनया निवासी गुरविंदर सिंह के परिजनों से मंगलवार को सपा प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर सहायता राशि भेंट की। प्रतिनिधि मंडल में सपा नेता सरदार कुलदीप सिंह भुल्लर, सपा जिलाध्यक्ष बहराइच रामहर्ष यादव, लखीमपुर सपा जिलाध्यक्ष रामपाल यादव शामिल रहे। सभी ने संयुक्त रूप से परिजनों को सहायता राशि का चेक भेंट किया।


सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने बताया कि शहीद किसान दलजीत सिंह की पत्नी परमजीत कौर व शहीद किसान गुरुविंदर सिंह के पिता सुखविंदर सिंह को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके साथ ही किसान आंदोलन में घायल हुए नानपारा के किसान हरविंदर सिंह को भी एक लाख रुपये की मदद की गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के परिजनों को हर संभव मदद के लिए सपा कार्यकर्ताओं के सदैव तैयार रहने का आश्वासन भी दिया गया है।
लखीमपुर सपा जिलाध्यक्ष रामपाल यादव ने बताया कि किसान आंदोलन में लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में शहीद किसानों और घायलों को पांच-पांच लाख का चेक दिया। वहीं दोषी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र की बर्खास्तगी तक सपा संसद से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी। इस दौरान पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, रमेश गौतम, शाहिस्ता परवीन, डॉ. विकासदीप वर्मा, मुन्ना मारिया, रफी अहमद, गुरुदेव सिंह, मेराज अहमद हाजी रशीद, मो रफी, राजेश चौधरी, सैय्यद शाहिबुल हसन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *