चुनावी जंग जीतने को सपा ने बनाई 72 लोगों की कमेटी

आगरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव नोएडा मुख्य समाचार मुरादाबाद मेरठ लखनऊ वाराणसी

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी

चुनावी जंग के लिए संगठन के पुनर्गठन के काम में लगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नई प्रदेश कार्यकारिणी को हरी झंडी दे दी है। नरेश उत्तम की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में 71 लोगों को रखा गया है। इसमें युवा चेहरों को खास अहमियत दी गई है। आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को सचिव बनाया गया है तो स्व. राम सरण दास के बेटे को उपाध्यक्ष बनाया गया है। पांच साल बाद बनी इस कमेटी में नए जातीय समीकरणों का खास ध्यान रखा गया है।


कार्यकारिणी में डा. फिदा हुसैन अंसारी, जयशंकर पाण्डेय और जगपाल दास गुर्जर को उपाध्यक्ष, राजकुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष, राज नारायण बिंद को प्रमुख महासचिव और श्यामलाल पाल एवं तिलक चंद्र अहिरवार को महासचिव नामित किया गया है। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में 24 सचिव, 40 सदस्य नामित किए गए हैं। कार्यकारिणी में समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। हाजी मो. अनवर खां-बहराइच, रामसिंह राणा- मऊ, सरदार सतनाम सिंह सेठी- पीलीभीत, दयाशंकर निषाद- गोरखपुर, लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद- संतकबीरनगर, महेंद्र चौहान- मऊ, बख्तावर सिंह- सहारनपुर, दिलीप कमलापुरी-लखनऊ, संजय सविता विद्यार्थी-गोंडा, जुगुल किशोर बाल्मीकि-संभल, अब्दुल्ला आजम-रामपुर, रामगोविन्द प्रजापति-बलिया, लालता प्रसाद बियार- मिर्जापुर,देवनाथ साहू-आजमगढ़, प्रमोद मौर्या -प्रतापगढ़, राजेश कुशवाहा-गाजीपुर, ओंकार पटेल-बलरामपुर, सराफत खां -हरदोई, त्रिवेणी प्रसाद पाल-लखनऊ, दीपाली रायकवार-झांसी, विभा शुक्ला-लखनऊ, महिमा यादव-नोएडा, अनीता दिवाकर-इटावा, अजय चौधरी- सिद्धार्थनगर । कमलाकांत गौतम- इलाहाबाद, विनोद बिंद चंदौली-, लालता प्रसाद निषाद- गाजीपुर, शिवचरण कश्यप- बरेली, मुस्ताक काजमी- इलाहाबाद, पुष्पराज जैन पम्पी जैन,कन्नौज, संग्राम सिंह आजमगढ़, अमिताभ वाजपेयी- कानपुर, उज्जवल रमण सिंह- इलाहाबाद, आनंद भदौरिया- सीतापुर, सुनील यादव साजन- उन्नाव, जमुना प्रसाद- आगरा, राजीव शर्मा- कानपुर, कृष्ण कुमार त्रिपाठी- गोरखपुर, राहुल कौशिक- अमरोहा, राकेश मौर्य जौनपुर, नफीस अहमद- आजमगढ़, दलजीत निषाद- फतेहपुर, विजय आर्य- बस्ती, भूपेंद्र दिवाकर- इटावा, सर्वेश अम्बेडकर- कन्नौज, मांगेराम कश्यप- सहारनपुर, सुधाकर सिंह कश्यप- मेरठ, दयाराम प्रजापति- इटावा, इलियास अंसारी कुशीनगर, संतोष कुमार बलिया, फिरोज खां संभल, भइया राम पटेल -प्रतापगढ़, फजल महमूद- कानपुर,जुग्गी लाल -बहराइच, रघुवीर यादव- सुल्तानपुर, आरिफ सिद्दीकी- भदोही, शुभलेश यादव- बरेली, मौलाना इस्राइल- बाराबंकी, राजेश्वरी देवी चौधरी- गाजियाबाद, श्याम लाल बच्ची- सैनी, शिवकुमार गोस्वामी- बिजनौर व धर्मवीर डबास- गाजियाबाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *