लखनऊ। करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव में एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने अपना कब्जा जमा लिया है। सपा उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह यादव ने 14725 वोटों से जीत हासिल की है। उनको एक लाख 4304 वोट मिले हैं। भाजपा के अनुजेश प्रताप यादव दूसरे स्थान पर रहे। उनको 89579 वोट मिले हैं। उपचुनाव में बसपा की करारी हार हुई है। बसपा के अविनाश शाक्य को मात्र 8409 वोट ही मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई। बसपा का ये अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है।
उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू हुई। सबसे पहले 245 पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी कराई गई। इसके बाद स्ट्रांग रूम से पुलिस और पैरा मिलिट्री के साये में मतपेटिकाओं को पंडाल में लाया गया। 14 टेबलों पर मतगणना शुरू हुई। पहले राउंड का परिणाम पौने नौ बजे जारी कर दिया गया। पहले राउंड में सपा को 5867, भाजपा को 1292 वोट मिले। इसके बाद 32 राउंड तक लगातार सपा प्रत्याशी बढ़त बनाए रहे। परिणाम घोषित होते ही सपाइयों के चेहरे खिल गए। अंतिम राउंड में सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव ने 14725 वोटों से जीत हासिल की। डीएम अंजनी कुमार, एसपी विनोद की मौजूदगी में चुनाव अधिकारी करहल नीरज द्विवेदी ने सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा।
25 राउंड की गिनती पूरी हुई तो सांसद डिंपल यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव मंडी के गेट नंबर तीन के निकट स्थित गार्डन में पहुंच गए। जीत की घोषणा हुई तो सांसद डिंपल यादव और सांसद धर्मेंद्र यादव प्रत्याशी तेजप्रताप यादव के साथ मंडी पहुंच गए। यहां कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी मनाई। एक-दूसरे को मिठाई खिलाई गई। तेजप्रताप को फूलों की मालाओं से लाद दिया गया। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंडी की सुरक्षा और कड़ी कर दी। जीत का प्रमाणपत्र लेने के बाद तेजप्रताप नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय पहुंच गए और यहां से उनका काफिला देर शाम करहल और सैफई के लिए रवाना हो गया।