सोनभद्र। जलाल हैदर खान
जिले के नोडल अधिकारी/सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग रविन्द्र ने जिले के भ्रमण के दौरान रविवार को तहसील राबर्ट्सगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दौरान जिले के नोडल अधिकारी/सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग रविन्द्र ने रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया और बस्ता खोलवाकर फसली वर्ष के कागजात देखें। उन्होंने तहसील परिसर का निरीक्षण करते हुए राजस्व न्यायालय के निस्तारण रजिस्टर को तलब किया। कम्प्यूटर अद्यतन रिकार्ड निकलवाकर लम्बित राजस्व के वादों के बारे में जाना और दाखिल खारिज के मामले को समयबद्ध तरीके से 45 दिनों के अन्दर निस्तारण के निर्देश दियें। तहसील परिसर में साफ-सफाई और बेहतर बनाये रखने व तहसील भवन के मरम्मत के के निर्देश दिये। उन्होंने रिकार्ड रूम व तहसील के दस्तावों को भी देखा। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यों को राजस्व संहिता के मुताबिक किया जाय और रिकार्ड को दुरूस्त करने के साथ ही काश्तकारों को कम्प्यूटराइज्ड खतौनियां सुगमता से मुहैया करायी जाय। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए राजस्व वादों का भी समयबद्ध तरीके से किया जाय। तहसीलदार न्यायालय, नायब तहसीलदार न्यायालय, उप जिलाधिकारी न्यायालय का निरीक्षण किया और समय से वादों के निस्तारण के निर्देश दियें। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर को तलब किया और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण के निर्देश दियें। इस मौके पर जिलाधिकारी टीके शिबु, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह, उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज राजेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, तहसीलदार बीके वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. नेम सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।