सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी का काफिला रोक कर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रभारी मंत्री से जर्जर गड्डा युक्त सड़कों की मरम्मत, जिला अस्पताल मे बन्द डिजिटल एक्सरे व अल्ट्रासाउंड को चालू कराने, खनन व्यवसाय चालू कराने तथा लाकडाउन में बंद स्कूल की फीस माफ कराने की मांग की।
इस दौरान सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के 5 साल बीतने मे कुछ दिन शेष रह गये और सरकार अपनी उपलब्धि का बखान कर रही है। जबकि प्रभारी मंत्री जी का सोनभद्र दौरा तो खूब होता है, लेकिन समस्याएं उन्हे नही दिखती, केवल अपनी सरकार की उपलब्धि अधिकारी गण कों बताकर रवाना हो जाते है। सोनभद्र अति पिछड़ा इलाका है, लेकिन यहा शिक्षा, दवा, महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। गिट्टी. बालू का दाम आसमान छू रहा है।
स्कूली बच्चों के परिजनो पर जबरिया दबाव बनाकर लाकडाउन की फीस मांगी जा रही है, जिससे लोग परेशान है। पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा की भाजपा सरकार मे किसान नौजवान परेशान है, लेकिन सरकार का उनसे कोई लेना देना नही है। इस मौके पर मुन्ना कुशवाहा, हिफाजत अली, जुनैद अंसारी, मोती कोल आदि मौजूद रहे।