सोनभद्र। जलाल हैदर खान
आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के पद पर आवेदन करने वाले आवेदकों को अब विभाग में ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की प्रति के साथ स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। आनलाईन आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई थी । उक्त तिथि तक विभागीय वेबसाइट के अनुसार 15033 ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त हुए है । आनलाईन प्राप्त आवेदनों में अभिलेख / प्रमाण पत्र अपलोड करने की व्यवस्था न होने के कारण आवेदनों की स्क्रूटनी किया जाना सम्भव नही हो पा रहा है। जिसके फलस्वरूप चयन कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से लिए गये निर्णय एवं जिलाधिकारी के अनुमति के क्रम में जिन आवेदिकाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है , वह ऑनलाइन किये गये आवेदन पत्र में की प्रति तथा आवेदन पत्र में उल्लिखित समस्त अभिलेख / प्रमाण पत्र / अंकपत्र / आधार कार्ड इत्यादि समस्त अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ एक सेट विकास भवन परिसर , लोढ़ी , सोनभद्र में नवनिर्मित पंचायत रिसोर्स सेन्टर में 11 से 21 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक ( अवकाश के दिनों को छोड़कर ) जमा करें तथा प्राप्ति रसीद प्राप्त करें । यदि किसी आवेदिका द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है परन्तु आवेदन पत्र तथा उल्लिखित प्रमाण पत्रों का एक सेट निर्धारित अवधि में जमा नही किया जाता है तो ऐसे आवेदन पत्र को अमान्य / निरस्त की श्रेणी में रखा जायेगा । इसी प्रकार यदि किसी आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्र प्रेषित किये गये परन्तु ऑनलाइन आवेदन में उन प्रमाण पत्रों का उल्लेख नही है तो प्रमाण पत्र अमान्य होंगे । उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सिर्फ उन्ही आवेदिकाओं , जिनके द्वारा विभागीय पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया गया है , सिर्फ उन्ही का आवेदन पत्र एवं प्रमाण पत्र स्वीकार किये जायेंगे ।