सोनभद्र। जलाल हैदर खान
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के तत्वावधान मे दिनाँक 20 सितंबर 2021 को विद्युत अभियंत्रण विभाग द्वारा एनर्जी मैनेजमेंट एंड प्लानिंग इन स्मार्ट सिटीज फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट विषय पर अटल लर्निंग एकेडमी एआईसीटीई नयी दिल्ली द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय स्तर के पाँच-दिवसीय (20 से 24 सितंबर 2021)ऑनलाइन फ़ैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटनअतिथि पूर्व कुलपति, वी आईटी वेल्लोर तथा विशिष्ट अतिथि प्रो जीएस तोमर, निदेशक राजकीय इंजिनियरिंग कॉलेज सोनभद्र रहे। मुख्य अतिथि प्रो डीपी कोठरी ने कहा कि ये विज्ञान का युग है और पर कैपिटा एनर्जी कंजप्शन किसी भी राष्ट्र की विकास की पहचान हैं। उन्होने मैन्युफैक्चरिंग, टेलीकॉम, एनर्जी मैनेजमेंट एंड प्लानिंग इन स्मार्ट सिटीज एनर्जी रिटेल साइबर सिक्योरिटी, सैन्य सुरक्षा आदि जैसे विषयों पर अनुभवों को साझा किया
संस्थान के निदेशक प्रो जीएस तोमर, ने चिकित्सकीय सुविधाओं, कृषि और शिक्षा आदि को अत्याधुनिक तकनीकि से जोड़ते हुये एनर्जी मैनेजमेंट एंड प्लानिंग इन स्मार्ट सिटीज फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर शोध कि आवश्यकता पर बल देते हुये अपने वैश्विक अनुभवों को साझा करते हुये बताया कि ये विषय तकनीकी माध्यमों से ये देश के उच्चतम स्तर तक ले जाने मे सहायक सिद्ध होगा।
संयोजक डॉ विजय प्रताप सिंह ने आधुनिक तकनीकि के बदलते परिवेश मे समाज और विज्ञान के विभिन्न पहलुओं से तारतम्य बनाये रखने के लिये एनर्जी मैनेजमेंट एंड प्लानिंग इन स्मार्ट सिटीज फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के व्यापक एवं सार्वजनिक अध्ययन की आवश्यकता व प्रासंगिकता पर ज़ोर देते हुये बताया कि किस प्रकार मोबाइल और कम्प्युटर पर सिमटती दुनिया मे दैनिक और बुनियादी आवश्यकतायेँ जैसे स्वास्थ्य, पर्यावरण, आवागमन, आदि स्मार्ट टेक्नालजी पर निर्भर हैं। सह संयोजक , विद्युत अभियंत्रण विभाग हेड डॉ राजकुमार पटेल ने बताया कि कार्यक्रम मे देश के विभिन्न संस्थानों से लगभग 100 प्रोफेसर व शोध विद्यार्थियों ने इंटरनेट के माध्यम से प्रतिभाग किया । डॉक्टर पटेल ने बताया की पांच दिवसीय एफडीपी में कुल 14 सत्र होंगे। कार्यक्रम मे संस्थान के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। । अन्त मे डॉक्टर टी चिरंजीवी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को कार्यक्रम कि सफलता के लिये धन्यवाद ज्ञपित किया।