सोनभद्र। जलाल हैदर खान
किसानों से धान खरीद के लिए आये नये शासनादेश के अनुसार एक बीघा जमीन के किसान से मात्र 7 क्विंटल धान खरीद करने का आदेश दिया गया है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गयी है। किसानों ने मुख्यमंत्री से खरीद की सीमा बढ़ाने की मांग की है।
पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने आपत्ति जताते हुए कहा कि एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का सपना दिखा रही है दूसरी तरफ फसल उत्पादन के सापेक्ष खरीद को आधा कर रही है । ऐसे मे किसानों की आय दोगुनी करने का दावा कोरा झूठ साबित होगा। गिरीश पाण्डेय ने कहा आज आधुनिक खेती करके किसान प्रति बीघा 12 से 15 क्विंटल धान उत्पादन कर रहे हैं । सरकार की नई धान खरीद नीति से तो किसानों की लागत भी निकलना मुश्किल होगा । गिरीश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमेल से तथा ट्वीट कर प्रति बीघा कम-से-कम 13 क्विंटल धान खरीद सुनिश्चित कराने की मांग की ।
दूसरी तरफ सरकार द्वारा बंटाइदार किसानों से धान खरीद पर प्रतिबंध लगाए जाने की सराहना करते हुए किसान नेता गिरीश पाण्डेय ने कहा धान खरीद में हो रहे भ्रष्टाचार के पीछे बंटाइदार किसान अधिक थे। अब जब सरकार ने बंटाइदार किसानों से खरीद पर रोक लगा दिया है तो इसका लाभ वास्तविक किसानों को मिलेगा । कहा पिछले साल धान खरीद मे कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा बंटाइदार किसानों के ही आड़ मे फर्जी दस्तावेज के आधार पर हजारों क्विंटल धान कागजों पर खरीदा गया था ।