सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र जिला पंचायत बोर्ड की शनिवार को आयोजित बैठक अधिकारियों की मौजूदगी न होने के कारण सदस्यो के हंगामे के कारण स्थगित कर दी गयी। बैठक एक सप्ताह बाद होगी, जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
सोनभद्र जिला पंचायत बोर्ड की शनिवार को बैठक थी। पूर्व निर्धारित समय से बैठक में सभी जिला पंचायत सदस्य पहुँच गए। लगभग एक घण्टे बीतने के बाद जब बैठक में कोई अधिकारी नही आये तो जिला पंचायत सदस्यों ने बोर्ड की बैठक स्थगित करने की आवाज उठायी। जिला पंचायत सदस्य जय प्रकाश पांडेय व अनिल यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि जब बैठक में कोई अधिकारी नही आये तो बैठक नही होनी चाहिए। इसलिए बैठक स्थगित की जाय। निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घण्टे बीतने के बाद जब कोई अधिकारी नही आये तो सदस्यों ने बोर्ड की बैठक स्थगित करने का दबाव बनाया। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपर मुख्य अधिकारी से वार्ता कर बैठक स्थगित करने की घोषणा की। अगली बैठक एक सप्ताह बाद होगी। हालांकि अगली बैठक की तिथि घोषित नहीं किया जा सका। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, सदस्य मोहन कुशवाहा, जय प्रकाश पांडेय, अनिल यादव आदि सदस्य व अधिकारीगण मौजूद रहे।