बभनी (सोनभद्र): चंद्रशेखर पांडेय
यूपी के सोनभद्र के बभनी के चपकी स्थित इण्डियन बैक की दुर्व्यवस्था से ग्रामीण आजीज है बैक आधार लिंक ,पास बुक प्रिन्ट जैसी समस्याओं को लेकर ग्रामीण साल भर से बैक का चक्कर लगा रहे है। बावजुद इसके कोई सुनवाई नही हो रहा है। करीब एक माह से बगैर शाखा प्रबन्धक के ही बैक का संचालन हो रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और विभाग के खिलाफ नारे बाजी की। आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि बैक की सुविधाओं मे सुधार नही हुआ तो बैक मे ताला बन्द कर विरोध किया जाएगा। बतादे कि विकास खण्ड बभनी के चपकी मे स्थित इण्डियन बैक पिछले एक वर्ष से दुर्वयवस्था का शिकार है वही उपभोक्ता भी बैक छोडने तक को मजबूर हो रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि एक वर्ष से खातो मे आधार लिक नही हो रहा है। खाता खुलने के बाद पास बुक नही दिया जा रहा है। पास बुक प्रिन्टर साल भर से खराब है।20 से 30 किमी दुर से ग्रामीण बैक आते है और फिर बैरग वापस चले जाते है। उपभोक्ता बैक की व्यवस्था से आजिज है। सोमवार को चपकी बैना ,तेनदुअल, डुमरहर ,अरझट,भलपहरी सेन्दुर से आए ग्रामीण अनीता ,अरविंद, संकठा,कान्ती, केकन, अर्जुन, फुलकवर, सुनीता, मेनपुरी, महेश, राम सजिवन, संझरिया , जवाहीर, गीता , आरती, अतवरिया, गीता, रजपतिया, कबुतरी, छोटेलाल, श्यामलाल, कमलापति , सुरजलाल, हरिकिसुन, इन्द्रमणी , हीरमन ने बताया कि आधार लिंक कराने के लिए एक वर्ष से चक्कर लगा रहे है लेकिन आधार लिक नही हुआ। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है अगर व्यवस्था दुरूस्त नही किया गया तो बैक मे ताला बन्द कर विरोध प्रदर्शन करेगे। महिलाएं अपने बच्चो के साथ बैक मे पहुचती हैं। काम न होने पर बैरग वापस चली जाती है। पवन कुमार सिह सहायक शाखा प्रबन्धक ने बताया कि समस्याओं के बारे मे अवगत कराया गया गया है। आज सम्भवत शाखा प्रबन्धक की तैनाती हो जाएगी। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं कै बावत भी विभागीय पत्र भेजा जा रहा है।