हल्द्वानी। अनीता रावत
हल्द्वानी में पुलिस बैरक में एक सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी। सिपाही की आत्महत्या की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कांस्टेबल कुछ दिन पहले ही बेतालघाट थाने से ट्रांसफर होकर हल्द्वानी कोतवाली आया था। बताया जा रहा है कि कई दिनों तक ड्यूटी पर न आने के कारण हाल ही में उसका तबादला कोतवाली की भोटियापड़ाव चौकी में कर दिया गया था। मेडिकल पुलिस चौकी की बैरक में रह रहा सोमेश्वर निवासी कांस्टेबल ज्वाइनिंग के बाद से 12 दिन के अवकाश था।
जानकारी के अनुसार, बीती 11 जुलाई को 52 वर्षीय कांस्टेबल दिलीप सिंह बोरा का तबादला बेतालघाट पुलिस थाने से हल्द्वानी कोतवाली में किया गया था, लेकिन वह नौ दिन तक ड्यूटी पर नहीं आया। इसके बाद अफसरों ने उसका तबादला भोटियापड़ाव चौकी में कर दिया। यहां ज्वाइनिंग देने के बाद दिलीप 12 दिन के अवकाश पर चला गया था। कांस्टेबल दिलीप मेडिकल पुलिस चौकी के परिसर में बने बैरक के एक कमरे में रहाता था।
गुरुवार सुबह उसने कमरे की छत पर लगे एक कुंडे से पतली रस्सी के सहारे फांसी लगा ली, लेकिन रस्सी कमजोर होने के कारण टूट गई। जब तक आसपास के दूसरे पुलिसकर्मी वहां पहुंचते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने इसकी सूचना दिलीप बोरा के परिजनों को दी। मृतक दिलीप बोरा के दो बेटे और एक बेटी है। बेटों के हल्द्वानी पहुंचने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।