सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के अति नक्सल प्रभावित थाना रायपुर के सरईगढ़ पुलिस चौकी में बुधवार की रात सिपाहियों ने बाहरी लोगों के साथ मिलकर हेड कांस्टेबल केवला प्रसाद की पिटाई कर दी। इससे उन्हें गम्भीर चोट आई। पीड़ित हेड कांस्टेबल ने मामले की शिकायत रायपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक से किया है। वे एसपी के यहाँ भी गए, लेकिन मुलाकात नही हुई।
हेड कांस्टेबल केवला प्रसाद का आरोप है कि सरईगढ़ पुलिस चौकी में बुधवार की रात दो सिपाही कुछ बाहरी लोगों के साथ बैठकर बकरा खा रहे थे। इस दौरान वे वहां पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर उन्होंने आपत्ति जताई। आरोप है कि जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो सिपाही कुछ बाहरी लोगों के साथ बैठकर मीट खा रहे हैं। इस पर उन्होंने यह कह कर ऐसा करने से मना किया कि यह नक्सल प्रभावित चौकी है, यहां इतनी रात तक बकरा खाना अच्छा नहीं है। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। फिर सिपाहियों और उनके साथ बैठे बाहरी लोगों ने मिलकर चौकी परिसर में ही हेड कांस्टेबल केवला प्रसाद की बेरहमी से पिटाई कर दी। रात में ही हेड कांस्टेबल ने मामले की सूचना रायपुर के प्रभारी निरीक्षक को दिया। हालांकि दूसरे पक्ष के सिपाही से इस संबंध में वार्ता नही हो सकी, जिससे उसका पक्ष नही मिल सका। उधर चौकी प्रभारी बजरंग बली चौबे का कहना था कि वे अवकाश पर हैं। उन्हें घटना की जानकारी नही है। उधर प्रभारी निरीक्षक रायपुर थाना विश्व ज्योति राय ने बताया कि दो सिपाही आपस मे लड़े हैं। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। अब उच्चाधिकारी मौके पर आकर जांच करेंगे उसके बाद ही कोई कार्रवाई होगी।