श्रीनगर। सोमवार की अहले सुबह जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमले में भारत-पाक सीमा पर तैनात आर्मी की एयर डिफेंस यूनिट में हवलदार भोरे के तिवारी चफवा गांव निवासी 32 वर्षीय मनीष कुमार, पुत्र मार्कंडेय तिवारी शहीद हो गए। उनके शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। उनके गांव स्थित आवास पर परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है।
डिफेंस आर्मी कोर यूनिट द्वारा उनके शहीद होने की सूचना सोमवार की दोपहर करीब 12:00 बजे परिजनों को दी गई। बताया जा रहा है कि अहले सुबह मनीष अपने पोस्ट से ड्यूटी कर यूनिट की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान घात लगाए आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें वह शहीद हो गए। उनकी यूनिट के अधिकारियों ने शहीद मनीष के पिता मार्कण्डेय तिवारी को कॉल कर नजदीकी एयर बेस की जानकारी भी ली, ताकि उनके पार्थिव शरीर को सैनिक सम्मान के साथ घर तक पहुंचाया जा सके। परिजनों के अनुसार पार्थिव शरीर मंगलवार देर शाम तक आने की संभावना है। मनीष 13 वर्ष पूर्व सेना की एयर डिफेंस यूनिट में तैनात हुए थे।