लखनऊ। प्रिया सिंह
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में शामिल करने का ऐलान कर एक साथ कई कयासों पर विराम लगा दिया है। इस मौके पर मायावती ने कहा कि भतीजे आकाश को इसलिए पार्टी में शामिल कर रही है ताकि वह पार्टी के बारे में जान सकें।
मिली जानकारी के अनुसार राजनीतिक उत्तराधिकारी के संबंध में लग रहे कयासों पर मायावती ने गुरुवार को अपना रुख साफ कर दिया। मायावती ने गुरुवार को अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में शामिल करने की घोषणा की।आकाश मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। इस मौके पर मायावती ने कहा कि भतीजे आकाश को इसलिए पार्टी में शामिल कर रही है ताकि वह पार्टी के बारे में जान सकें। मायावती ने कहा कि बसपा की लोकप्रियता बढ़ने और सपा के साथ गठबंधन से कई जातिवादी और दलित विरोधी नेताओं नींद उड़ी है पर हम से मुकाबला करने के बजाय हम पर अशोभनीय टिप्पणियां कर रहे हैं। लंदन से एमबीए की डिग्री पाने वाले अपने भतीजे आकाश को को पार्टी में शामिल करते हुए मायावती ने कहा कि वह काशीराम की शिष्या है और आप सभी जानते हैं कि वह जैसे को तैसा की तर्ज पर जवाब दिया करते थे। इसी नीति के तहत मैं आकाश आनंद को बसपा के आंदोलन में शामिल करूंगी। अगर किसी जातिवादी और दलित विरोधी सोच वाले मीडिया घरानों कोई समस्या है तो होने दीजिए। इस बारे में हमारी पार्टी चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं से बातचीत के बाद ही उन्होंने अपने भाई आनंद को पार्टी उपाध्यक्ष बनाया था, लेकिन पार्टी को वंशवाद की राजनीति के आरोपों से बचाने के लिए उन्होंने खुद पद छोड़ दिया था। गौरतलब है कि आकाश आनंद बीते दिनों मायावती के साथ कई सार्वजनिक मौकों पर नजर आए थे। इसके बाद अटकलें लगने लगी थी कि वह मायावती के उत्तराधिकारी बन सकते हैं।