.. तो कोहली के दूसरे बच्चे के पिता बनने की बात गलत थी

स्पोर्ट्स

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स ने कहा कि भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के पिता बनने की बात गलत थी। उन्होंने कहा, इस बारे में गलत सूचना साझा करके मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी।  कोहली ने निजी कारणों से क्रिकेट से ब्रेक लिया है। डीविलियर्स ने कहा कि उन्हें अंदाजा नहीं है कि वहां क्या हो रहा है। उन्होंने कुछ दिन पहले यूट्यूब चैनल पर दावा किया था कि कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। 
उन्होंने शुक्रवार को कहा, परिवार सबसे पहले आता है, जैसा कि मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर भी कहा था। मैंने भी उस समय गलत जानकारी साझा करके बड़ी गलती कर दी। मेरी वो बातें बिल्कुल भी सच नहीं थी। मैं बस यही सोचता हूं कि जो कुछ भी विराट और उनके परिवार के लिए सबसे अच्छा है उसे प्राथमिकमा मिलनी चाहिए। कोई नहीं जानता कि वहां क्या हो रहा है। मैं बस उनके लिए सब कुछ अच्छा होने की कामना कर सकता हूं। इस ब्रेक का कारण चाहे जो भी हो, मुझे वास्तव में उम्मीद है कि वह मजबूत और बेहतर तरीके से वापसी करेंगे। टी-20 विश्व कप में भारत दावेदार : डीविलियर्स ने कहा, टी-20 विश्व कप में यूं तो कई खिलाड़ियों पर नजरें होंगी लेकिन मैं स्काय (सूर्यकुमार यादव) की बल्लेबाजी देखना चाहता हूं। मैं उसका बड़ा प्रशंसक हूं और उम्मीद है कि वह अच्छा खेलेगा। इसमें कोई शक नहीं है कि भारत सबसे प्रबल दावेदारों में से होगा। इतने साल से आईपीएल हो रहा है और उसने भारतीय क्रिकेट की जड़ें काफी मजबूत कर दी हैं। भारत सबसे मजबूत टीमों में से एक होगी लेकिन हर बार सबसे मजबूत टीम जीत नहीं पाती। उन्हें पता है कि उन्हें अपने मौके भुनाने होंगे और थोड़ा किस्मत का साथ भी जरूरी है। डीविलियर्स ने कहा कि विश्व कप से ठीक पहले आईपीएल होने से खिलाड़ियों की थकान का मसला नहीं होगा क्योंकि प्रारूप समान है। उन्होंने कहा, आईपीएल विश्व कप से ठीक पहले है लेकिन दोनों है तो टी-20 प्रारूप ही। गेंदबाज को टेस्ट की तरह 15 या 20 ओवर प्रतिदिन नहीं बल्कि चार ही ओवर डालने हैं। मुझे लगता है कि वे कार्यभार प्रबंधन कर लेंगे। आईपीएल के बाद छोटा ब्रेक भी है। दो ही टीमें फाइनल खेलेंगी और बाकी तो तरोताजा ही रहेंगी। खिलाड़ियों को मैचों के बीच भी आराम मिलता है। क्रिकेटप्रेमियों को लगातार काफी क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा जो अच्छी बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *