तो पाकिस्तान ने तरक्की दिखाने को भारतीय पोर्टल से चुराई तस्वीरें

अंतरराष्ट्रीय

इस्लामाबाद।
तो क्या पाकिस्तान में तरक्की को दिखाने के लिए भारतीय पोर्टल से तस्वीरें चुराई गई हैं। यह सवाल एक विपक्षी सांसद के आरोपों के बाद उठने लगे हैं। यह बात सामने आने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की किरकिरी भी होने लगी हैं। सोशल मीडिया पर भी रविवार को इमरान खान की काफी आलोचना हुई। बता दें कि इमरान ने तीन साल के सफरनामे को प्रचारित करने के लिए कई पुस्तकें प्रकाशित कराई है।
पाकिस्तान में अपनी हुकूमत में हुई तरक्की को दिखाने के लिए भारतीय पोर्टल से चुराई तस्वीरों का सहारा लेने पर पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की जमकर किरकिरी हो रही है। सोशल मीडिया पर विपक्षी दलों से लेकर आम लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी है। इमरान की तहरीक-ए-इंसाफ पाकिस्तान (पीटीआई) ने अपने तीन साल के सफरनामे को प्रचारित करने के लिए कई पुस्तिकाएं प्रकाशित की हैं। विपक्षी सांसद मरियम औरंगजेब ने एक पुस्तिका की तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि जालसाज इमरान साहब ने तीन साल का अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए भारतीय वेबसाइट पर जारी तस्वीरों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने वेबसाइट का लिंक भी साझा किया और लिखा, ‘ये इमरान सरकार की ‘परफॉर्मेंस’ रिपोर्ट का सबूत है। यही नहीं मरियम ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि इमरान साहब को मसीहा दिखाने की केंद्रीय सूचना मंत्रालय की करोड़ों रुपये की कल्याण योजना भारतीय पोर्टलों से चोरी की गई तस्वीरों पर आधारित है। ये इस बात का सबूत है कि अगर देश में रोजगार होता, कोई नई योजना लागू होती, लोगों को कोई राहत दी जाती, तो उसकी तस्वीर व प्रमाण भी होता। उन्होंने आगे लिखा कि आज हमें नकली विकास और समृद्धि दिखाने के लिए भारतीय पोर्टल से तस्वीरें चुरानी पड़ रही हैं। इमरान अब आएंगे और शर्मसार होने तथा देश से माफी मांगने के बजाय इस जालसाजी व चोरी पर भी बोलेंगे। महंगाई और बेरोजगारी लोगों को गरीबी में घसीटती जा रही है। और वह कर के करोड़ों रुपये मीडिया में अपनी झूठी परफॉर्मेंस रिपोर्ट के विज्ञापन प्रकाशित करवाने पर लुटा देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *