हल्द्वानी। अनीता रावत
ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत आईटीआई थाना पुलिस ने एक बार फिर भारी मात्रा में स्मैक बरामद कर एक तस्कर को दबोच लिया। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। डीआईजी और एसएसपी ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
सोमवार रात आईटीआई थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रजपुरा डैम को जाने वाले लिंक मार्ग लोहियापुल पर एक युवक बाइक से भारी मात्रा में स्मैक बेचने जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार युवक को दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम यूपी के मोहल्ला जबारखां इंजीनियर की कोठी, थाना गंज जिला रामपुर निवासी शाकीब पुत्र मो.नईम बताया। आरोपी की तलाशी पर उसके पास से 305 ग्राम स्मैक बरामद हुई। मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि शाकीब काशीपुर क्षेत्र से पूर्व में अवैध स्मैक व नशे के कारोबार में जेल जा चुके आरोपियों के संपर्क में है। उन पर जिले में गैंगस्टर के अभियोग भी पंजीकृत हैं। शाकीब काशीपुर और जसपुर में स्मैक को बेचने आया था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास के संबंध में यूपी पुलिस से जानकारी ली जा रही है। पुलिस ने आरोपी की बाइक को सीज की है। आरोपी से बरामद स्मैक की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी जा रही है। खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने एक हजार जबकि डीआईजी ने 25 सौ रुपए इनाम देने की घोषणा की है।