उत्तराखंड के विवि में पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी, विरोध में तोड़फोड़

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत


भगवानपुर क्षेत्र में मंडावर के पास क्वांटम ग्लोबल विश्वविद्यालय में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान के पक्ष में ब्लैक बोर्ड पर नारे लिखकर वीडियो वायरल कर दिया। इस पर भड़के विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विश्व परिषद, विश्व हिंदू युवा वाहिनी, बजरंग दल समेत विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। उन्होंने पथराव किया तो पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा करने वालों को समझाकर शांत किया। इस मामले में विवि प्रशासन ने सात कश्मीरी छात्रों को बर्खास्त किया है। साथ ही विवि में तोड़फोड़ करने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मंडावर स्थित क्वांटम ग्लोबल विवि में कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान समर्थन में नारेबाजी की और ब्लैक बोर्ड पर नारे लिखे, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में हंगामा और तोड़पफोड़ शुरू कर दी। भगवानपुर एसओ संजीव थपलियाल ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर किसी तरह से भड़के कार्यकर्ताओं को शांत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी बहस भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने कश्मीरी छात्रों को कॉलेज से बर्खास्त कर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। पुलिस हॉस्टल में रह रहे कश्मीरी छात्रों से पूछताछ कर रही है। उधर, पुलिस अधीक्षक देहात नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इस मामले में सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं विवि में तोड़फोड़ करने वालों के खिलापफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

कॉलेज प्रशासन ने इन्हें किया बर्खास्त
वाइस चांसलर डॉ. विवेक कुमार ने बताया कि सात छात्रों को बर्खास्त किया है। विवि प्रशासन ने कश्मीरी छात्र फईम फारूख बट, आकूब रियाज हुर्राह, फरहाना इम्तियाज, मोहसूब अय्यूब, अरोज युनूस नास्ती, सलमान खान और अनीशा खलील को बर्खास्त कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *